रिलायंस जियो और स्नैपचैट साथ मिलकर 'जियो गॉट टैलेंट' लेकर आए हैं। ये 10 सेकंड का क्रिएटिव चैलेंज है। जियो ग्राहकों के लिए ये चैलेंज 26 जनवरी से शुरू हो गया है। इसमें शामिल होने की लास्ट डेट 4 फरवरी है। इस चैलेंज को जीतने वाले यूजर्स को थाईलैंड की ट्रिप और फ्री रिचार्ज दिए जाएंगे।
थाईलैंड ट्रिप और जियो रिचार्ज के इनाम
जियो गॉट टैलेंट में फर्स्ट आने वाले विजेता को दो लोगों के साथ थाईलैंड जाने का मौका मिलेगा। कंपनी थाईलैंड में 3 रात और 4 दिन तक रहने का पूरा खर्च उठाएगा। थाईलैंड के लिए दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु से ही फ्लाइट मिलेगा। हालांकि, खाने, वीजा, लैंड ट्रांसफर, टूर गाइड, साइटसीन, ओवरसीज मेडिकल इंश्योरेंस जैसे खर्च नहीं देगी। इसके साथ, कंपनी द्वारा 100 अन्य विजेताओं को एक महीने का जियो रिचार्ज दिया जाएगा।
'जियो गॉट टैलेंट' में इस तरह हों शामिल
स्टेप 1 : फोन में स्नैपचैट ऐप इन्स्टॉल करें। अब ऐप को ओपन करके स्नैपकोड को स्कैन करें।
स्टेप 2 : अब जियो गॉट टैलेंट लेंस को अनलॉक करें।
स्टेप 3 : अब अपनी स्नैपचैट ID से 10 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करें।
स्टेप 4 : वीडियो को 'आर स्टोरी' एंट्री में जाकर सबमिट करें।
स्नैपचैट लेंस : जियो और स्नैपचैट ने 'स्नैपचैट लेंस' शुरू किया है जो यूजर्स को माइक, हेडफोन और लाइट रिंग का इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं।