बाराबंकी: नगर कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से आमजन की समस्याएं सुनी। कई मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। साथ ही निर्देश दिए गए कि पुलिस व राजस्व कर्मियों की टीम बनाकर लंबित शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर नगर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में पहुॅचे। दोनों अधिकारियों ने कोतवाली में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी। कई मामलों में मौके पर ही निस्तारण कराया। इस मौके पर डीएम ने क्षेत्र में जन समस्याओं का राजस्व अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी की टीम बनाकर उनका समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में आने वाले राजस्व सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों को कार्यावही के साथ थाना समाधान दिवस रजिस्टर पर अंकित किया जाना चाहिए।