बाराबंकी: शहर में यातायात व्यवस्था का सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक ने जहां यातायात पुलिस बल बढ़ाते हुए नए टीएसआई को तैनात किया है। वहीं जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह और एसपी आकाश तोमर के साथ शहर का भ्रमण कर पार्किंग की समस्या को समाप्त करने के लिए पार्किंग स्थलों के लिए स्थानों को चिन्हित किया है।
जिलाधिकारी, एसपी के साथ शहर की मुख्य सड़क पर वाहनों पार्किंग करने से आवागमन अवरूद्ध होने की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए और यातायात के सुचारू रूप से संचालन के लिए शहर के अंदर रिक्त पड़े स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाये जाने के लिए स्थान चयनित किया। पुरानी तहसील व गन्ना संस्थान की खाली पड़ी जमीन का जायजा लिया गया। इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया है।